लखनऊ में कोरोना का मरीज मिला, स्वस्थ होने के बाद आई रिपोर्ट
Lucknow News - शहर में डेढ़ साल बाद कोरोना का पहला मरीज मिला है। बुजुर्ग व्यक्ति धार्मिक यात्रा से लौटने के बाद सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन अब वह...

शहर में डेढ़ साल बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है। मरीज दूसरे राज्य से धार्मिक यात्रा कर लौटा था। सांस लेने में तकलीफ होने पर परिवारीजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान हुई जांच में मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। मरीज अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी भी दी जा चुकी है। वहीं, लखनऊ में पहला मामला मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए गए हैं। आशियाना निवासी बुजुर्ग (60) उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर गए थे। वहां से घर लौटे तो 14 मई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई।
परिवारीजनों ने इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद बुजुर्ग मरीज को छुट्टी देने से पहले उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने क्लोज कांटैक्ट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है। साथ ही परिवारीजनों को भी अलर्ट रहने और दवा खाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, लखनऊ में पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन-1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें। घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले 10 जनवरी 2024 को लखनऊ को कोरोना मुक्त घोषित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।