सरकारी भूमि पर बने पक्के मकान को ढहाया गया
Shravasti News - श्रावस्ती में सरकारी भूमि पर बने एक पक्के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। अवैध कब्जेदार को पहले नोटिस देकर भूमि खाली करने का मौका दिया गया था, लेकिन उसने अनुपालन नहीं किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट...

श्रावस्ती, संवाददाता। सरकारी भूमि पर बने एक पक्के मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए की गई। अवैध कब्जेदार को पहले नोटिस देकर अवैध कब्जा खुद हटाने का मौका दिया गया था लेकिन उसकी ओर से जमीन खाली नहीं किया गया। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजस्व गांव मछरिहवा स्थित ईंट भट्ठे के पास सरकारी चकरोड की भूमि स्थित है। जिस पर मछरिहवा निवासी समीउल्ला पुत्र जुमई ने अवैध कब्जा कर पक्का मकान बना रखा था। राजस्व विभाग की ओर से मौके पर भूमि पैमाइश की गई जिसमें मकान का कुछ हिस्सा सरकारी चकरोड की जमीन पर बना पाया गया।
नौ मई को राजस्व विभाग की ओर से समीउल्ला को नोटिस देकर सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन समीउल्ला ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इस पर मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम तिवारी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन पर बने मकान के हिस्से को जेसीबी से ढहा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।