भाकियू ने धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Shravasti News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने इकौना तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा। किसानों ने लेखपाल की गलत रिपोर्ट पर जांच की मांग की और कहा कि यदि...

इकौना। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इकौना तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम को 10 सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला ने कहा कि किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन लगातार एसडीएम को दिया जा रहा है। लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि मोहनीपुर में लेखपाल की गलत रिपोर्ट पर चकनाली की जमीन पर लगे पेड़ों को काटकर बेच दिया गया। मामले की जांच कर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। इसी तरह अन्य समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की। साथ ही समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को कहा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा, लोक राम, पप्पू सिंह, अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।