पैसे खर्च ना करें, डेड स्किन हटाने के लिए किचन में रखीं इन चीजों से बनाएं नेचुरल स्क्रब Best easily find ingredients in kitchen to remove dead skin from body and face use as natural scrub, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीBest easily find ingredients in kitchen to remove dead skin from body and face use as natural scrub

पैसे खर्च ना करें, डेड स्किन हटाने के लिए किचन में रखीं इन चीजों से बनाएं नेचुरल स्क्रब

Best Natural Scrub: चेहरे के साथ हाथ-पैर और बॉडी पर डेड स्किन जमा हो गई है तो इसे हटाने के लिए महंगे स्क्रब मार्केट से खरीदने की बजाय किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करें और बनाएं नेचुरल स्क्रब। जान लें वो किचन इंग्रीडिएंट्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
पैसे खर्च ना करें, डेड स्किन हटाने के लिए किचन में रखीं इन चीजों से बनाएं नेचुरल स्क्रब

गर्मियों में चेहरे से लेकर हाथ-पैर पर जमकर धूल-मिट्टी, गंदगी और पसीना जमा हो जाता है। ये गंदगी परत धीरे-धीरे स्किन पर जमा हो जाती है। जिसे हम ज्यादातर डेड स्किन के नाम से जानते हैं। इस डेड स्किन को हटाकर हाथ-पैर और चेहरे की त्वचा का नेचुरल रंग लाने के लिए स्क्रब जरूर लगाते हैं। लेकिन महंगे स्क्रब अगर बजट के बाहर हो रहे हैं तो रसोई में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करें। इससे अच्छा नेचुरल स्क्रब बनेगा और सारी डेड स्किन साफ हो जाएगी। चेहरे से लेकर पूरी बॉडी पर आप इसे आसानी से यूज कर सकती हैं।

चीनी

चीनी एक बढ़िया नेचुरल स्क्रबर है। जिसे आप नारियल या ऑलिव ऑयल में मिलाकर घर में ही स्क्रब तैयार कर सकती हैं। ये ना केवल डेड स्किन को हटाएगा बल्कि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बना देगा।

नमक

नमक को भी बॉडी स्क्रब के तौर पर यूज कर सकती है। खासतौर पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए ये बेस्ट नेचुरल स्क्रब है। बस शहद की कुछ बूंदों में सफेद नमक मिलाएं और हल्के हाथों से चेहरे, गर्दन को साफ करें। इससे स्किन पर जमा सारी गंदगी एक बार में ही क्लीन हो जाती है।

ओट्स

ओट्स को पीसकर पाउडर बना लें और इसमे गुलाबजल, ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। ओट्स स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिन लोगों को फाइन लाइंस और रिंकल की प्रॉब्लम रहती है उन्हें ओट्स का पैक बनाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। ये स्किन को अंदर से नरिश्मेंट देने में मदद करता है।

कॉफी

कॉफी पाउडर भी लगभग सारे ही घरों में होता है। अगर नहीं है तो दो रुपये के पाउच से आप आसानी से बॉडी के लिए नेचुरल स्क्रब तैयार कर सकती हैं। ये स्किन को हाइड्रेट भी करेगा और ग्लोइंग भी बनाएगा।

जीरा

थोड़े से जीरा को दरदरा पीसकर पाउडर बना लें। अब गुलाबजल मिलाकर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। जीरा भी नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।