Murder at Wedding Police Arrest Younger Brother-in-Law for Killing बड़े साढ़ू की कत्ल के आरोप में छोटा साढ़ू गिरफ्तार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMurder at Wedding Police Arrest Younger Brother-in-Law for Killing

बड़े साढ़ू की कत्ल के आरोप में छोटा साढ़ू गिरफ्तार

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव में बीती रात शादी समरोह

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 28 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
बड़े साढ़ू की कत्ल के आरोप में छोटा साढ़ू गिरफ्तार

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव में बीती रात शादी समरोह में बड़े साढ़ू की हत्या के आरोप में पुलिस ने छोटे साढ़ू को प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मृतक के छोटे भाई सुरेंद्र विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गाँव निवासी नामजद आरोपी कृष्णकांत विश्वकर्मा को बुधवार की भोर में गिरफ्तार कर लिया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के कुशहां गजापुर गाँव निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा पुत्र बब्बे की बीती रात जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव स्थित ससुराल में शादी समारोह के दौरान छोटे साढ़ू ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दिया था।

अफरातफरी के माहौल में वह भाग निकला था। गाँव निवासी सुखीलाल विश्वकर्मा के यहाँ उनके नतिनी की शादी थी। रात आठ बजे अचानक हुई इस घटना से शादी का माहौल फीका हो गया। किसी तरह बुझे मन से शादी की रस्में पूरी की गई। पारिवार के लोगों ने दबी जुबान में बताया कि दोनों साढ़ुओं के बीच अदावत की पटकथा चार साल पहले रिश्ते में मामा की शादी समारोह में ही लिखी जा चुकी थी। उस दौरान बड़े साढ़ू ने छोटी साली का हाथ पकड़कर नाचने की जिद कर दिया था। बुधवार की रात भी कुछ ऐसा ही नजारा देखते ही छोटे साढ़ू कृष्णकांत उर्फ कल्लू का पारा चढ़ गया। कुछ ही देर बाद लघुशंका करने मकान के पिछवाडे गए बड़े साढ़ू को छोटे ने लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीएचसी सर्रोंई में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा। मृतक तीन भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। वह एक बेटा रोहित तथा दो बेटियों प्रीति व ज्योति का पिता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।