Tragic Death of Laborer in Hardoi After Electric Shock from Transformer ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Death of Laborer in Hardoi After Electric Shock from Transformer

ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत

Hardoi News - हरदोई। सुरसा थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे मजदूर की मौत हो गई।सुरसा थाना क्षेत्र के रामपु

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 15 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत

हरदोई। सुरसा थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलसे मजदूर की मौत हो गई। सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी 35 वर्षीय विद्याराम मेहनत मजदूरी का काम करता था। भाई शिशुपाल ने बताया कि पांच भाइयों में सबसे छोटा था। 12 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के गोद में छोटा बेटा है। इसे करीब दस वर्ष पहले लेकर कहीं चली गई थी। मंगलवार को गांव के बाहर गया था। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वह गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास आग से झुलसता हुआ देखा गया। इससे परिजन मौके पर पहुंचे। किसी तरह से उसे आग से बचाकर जिला अस्पताल आए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।