मंडल स्तरीय टीम ने की छापेमारी पतंजलि की हींग सहित 11 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
Hathras News - फोटो:38-खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अधिकारी एक फैक्टरी से खाद्य पदार्थ का नमूना लेते हुए।मंडल स्तरीय टीम ने की छापेमारी पतंजलि की हींग सहित 11 खा

टीम अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासंगज आयुक्त, चीफ और एफएसओ रहे शामिल हाथरस। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने और मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्री रोकने के लिए जिले में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान जारी है। शनिवार को सहायक आयुक्त खाद्य खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलीगढ़ मंडल अजय जायसवाल के नेतृत्व टीम द्वारा जिले के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा पतंजलि ब्रांड की हींग सहित कुल 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। टीम द्वारा सभी नमूनों को लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
टीम द्वारा सबसे पहले सासनी क्षेत्र के अजरोई रोड स्थित एसएस विटरन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापमांर कार्रवाई की गई। मौके पर पतंजलि के लिए निर्माण कर पैक की जा रही पतंजलि ब्रांड बंधानी हींग एवं खुली बंधानी हींग का नमूना लिया गया। साथ ही मौके पर बांधनी हींग निर्माण के लिए प्रयोग किये जा रहे अरेबिक गम का नमूना भी संदेह के आधार पर लिया। इसके बाद टीम द्वारा शहर के अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शिवओम मसाले की फैक्ट्री पर पहुंची। वहां से टीम ने पैकिंग के लिए तैयार रखे हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर, बंधानी हींग और कश्मीरी मिर्च पाउडर नमूना लिया। शहर के आगरा रोड कलवारी स्थित फर्म राधा कृष्ण विशन दास के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए आंवला कैंडी, टूटी फ्रूटी , ऑरेंज जेली और कैंडी करौंदा के नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया। टीम द्वारा सभी 11 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खाद्य सचल में कासगंज के सहायक आयुक्त खाद्य टू सुनील कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य टू हाथरस रणधीर सिंह, एटा के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हाथरस पंकज कुमार गुप्ता, एटा के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गौड़ व डॉ विकास कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।