Hathras Launches 20-Day Summer Camp for Creative Development of Students समर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का होगा विकास, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Launches 20-Day Summer Camp for Creative Development of Students

समर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का होगा विकास

Hathras News - फोटो- 25- समर कैंप का शुभारंभ कराते डीआईओएस। समर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का होगा विकाससमर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 22 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का होगा विकास

हाथरस। समर कैंप से विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच का विकास होगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 20 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। जिसका शुभारंभ कराते हुए डीआईओएस ने कैंप के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हाथरस में समर कैंप की शुरुआत हुई। डीआईओएस संत प्रकाश ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कैंप का शुभारंभ कराया। प्रधानाचार्या ममता उपाध्याय कौशिक ने शासन द्वारा प्रस्तावित समर कैंप के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों व छात्राओं जानकारी दी गई कि समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान 21 मई 2025 से 10 जून 2025 तक विद्यालयों में नई खोज, खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें विद्यार्थी नियमित पढ़ाई से अलग रूचिकर गतिविधियों का आनंद लेंगे। साथ ही समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना, विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना, सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना और ग्रीष्म अवकाश में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। शिक्षिका दिवाकर मैडम ने योगाभ्यास कराते हुए कैम्प की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया। जिसमें 'मैं हूं देशज', 'मैं हूं लेखक' रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर एवं रस्सी कूद जैसी गतिविधियों का आयोजन हुआ। मंच संचालन कुमुद शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर नीलम दिनकर, नीतू, साधना सिंह, दीपिका, सीमा दिवाकर, मधु रानी शर्मा आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।