Inauguration of Ration Shop in Jirouli by MLA Anjula Singh Mahaur जिरौली में हुआ राशन की दुकान का शुभारंभ, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsInauguration of Ration Shop in Jirouli by MLA Anjula Singh Mahaur

जिरौली में हुआ राशन की दुकान का शुभारंभ

Hathras News - सासनी के गांव जिरौली में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने राशन की दुकान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं चला रही है। राशन वितरण से ग्रामीणों की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 16 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
जिरौली में हुआ राशन की दुकान का शुभारंभ

फोटो,1, सासनी के गांव जिरौली में सदर विधायक लोगों को राशन वितरण करती हुई जिरौली में हुआ राशन की दुकान का शुभारंभ

सासनी। तहसील क्षेत्र के गांव जिरौली में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने राशन की दुकान का उद्घाटन फीता काट कर किया। जिससे लोगों को निःशुल्क राशन मिल सके।

ग्राम प्रधान बेबी चौधरी की अध्यक्षता में राशन दुकान का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा मजलूम और जरूरतमंदों के लिए तमाम योजनाओं को चलाया जा रहा है। वहीं ग्रामीण अंचलों में लोगों को निःशुल्क राशन भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने हेतु गांव में राशन की दुकान का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने लोगों सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश चौधरी एवं तरुण चौधरी तथा कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह तोमर ने किया। इस दौरान एडीओ पंचायत बिहारीलाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति चौधरी अर्जुन सिंह, प्रेम सिंह कुशवाहा, रूपेश उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, अविनाश तिवारी, कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, विक्रम सिंह जादौन, हरवीर सिंह, पंचायत सहायक सुलेखा, राकेश गुप्ता, विपुल लुहाड़िया, मनोज शर्मा, कैलाश शर्मा, भूरा मास्टर, छीतरमल चौधरी, आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।