Police Arrest Two Thieves for Mobile Phone Theft in Hathras दुकान से चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी के मोबाइल फोनों सहित दबोचा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Arrest Two Thieves for Mobile Phone Theft in Hathras

दुकान से चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी के मोबाइल फोनों सहित दबोचा

Hathras News - फोटो- 26- पुलिस गिरफ्त में मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त। फोटो- 26- पुलिस गिरफ्त में मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देने वाल

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 10 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
दुकान से चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी के मोबाइल फोनों सहित दबोचा

फोटो- 26- पुलिस गिरफ्त में मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त। दुकान से चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी के मोबाइल फोनों सहित दबोचा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के लाड़पुर स्थित मोबाइल की दुकान में अभियुक्तों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम - चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर सात मोबाइल फोन किए बरामद हाथरस। जंक्शन के गांव लाड़पुर में मोबाइल फोन की दुकान से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नयाबास निवासी रिंकू पुत्र सुरेश बाबू की लाड़पुर में रिंकू मोबाइल सेंटर के नाम से मोबाइल फोन की दुकान है। यहां से बदमाश दुकान की छत काट कर मोबाइल फोन व ग्राहकों के पुराने मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। जिसके तहत कोतवाल हाथरस जंक्शन पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का सफल शुक्रवार को खुलासा करते हुए दो बदमाशों लखन प्रताप सिंह पुत्र रतन सिंह व चेतन सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी नगला इमलिया थाना हाथरस जंक्शन को जलालपुर नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये हुए सात मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने लाड़पुर स्थित रिंकू मोबाइल सेंटर में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।