Tragic Accident Worker Dies After Tractor-Trolley Overturns in Sahpau Four Injured गेहूं के बोरे से भरी ट्रै्क्टर ट्राली पलटी, मजदूर की मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Accident Worker Dies After Tractor-Trolley Overturns in Sahpau Four Injured

गेहूं के बोरे से भरी ट्रै्क्टर ट्राली पलटी, मजदूर की मौत

Hathras News - फोटो कैप्शन- 54 मृतक सतेन्द्र का फाइल फोटो गेहूं के बोरे से भरी ट्राली पलटी, मजदूर कीगेहूं के बोरे से भरी ट्राली पलटी, मजदूर कीगेहूं के बोरे से भरी ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 30 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के बोरे से भरी ट्रै्क्टर ट्राली पलटी, मजदूर की मौत

सहपऊ। सादाबाद जलेसर मार्ग पर कस्बा के धर्मशाला चौराहा के पास एक गेहूं की भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने पर उसमें दबने से एक मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए । सभी घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया । सीएचसी पर उनकी मरहम पट्टी कर घर भेज दिया। सादाबाद के गांव बघैना निवासी पूरन सिंह गेहूं खरीदने बेचने का व्यापार करता है। वह मंगलवार दोपहर बाद गांव नगला बेनी एवं उसके आस-पास के गांवों से गेहूं खरीद कर ट्रैक्टर में लाद का गांव वापस जा रहा था। सादाबाद जलेसर मार्ग पर धर्मशाला चौराहा के पास अचानक ट्राली पलट गई । उसमें ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं के बोरों पर बैठे सभी मजदूर दब गए और घायल हो गए । घालयों को सीएचसी पर भर्ती कराया । इनमें से 30 वर्षीय सतेन्द्र कुमार निवासी की बघैना को गंभीर हालत में हाथरस रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। घायलों ने ​शिवचरन ,रोहित , विष्णु संतोष सभी निवासी बघैना को मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया । उसकी मौत की सूचना पर उसके परिजन पोस्टमार्टम हाथरस पहुंच गए हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।