गेहूं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली बंबे में पलटा, चालक की मौत
Hathras News - फोटो- 01- मृतक का फाइल फोटो। गेहूं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली बंबे में पलटा, चालक की मौतगेहूं से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली बंबे में पलटा, चालक की मौतगेहूं से भर

हसायन-हाथरस। हसायन के गांव मथुरापुर में गेंहू से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली आधीरात को बंबे में पलट गया। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कठजे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। यहां पर मृतक के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। कोतववाली हसायन क्षेत्र के गांव मथुरापुर निवासी 26 वर्षीय मानवेंद्र उर्फ धीरू पुत्र जगदीश गुरुवार-शुक्रवार की रात को करीब 12 बजे अपने खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेंहू लोड करके बंबा की पटरी से होते हुए घर जा रहा था। उस वक्त वह अकेला ही था। इसी दौरान अचानक से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बंबा में पलट गया, जिसके नीचे दबने से मानवेंद्र की मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग खेत पर जाने लगे। इसी बीच उन्होंने बंबा में ट्रैक्टर को पलटा देखा और उसके नीचे मानवेंद्र दबा हुआ था। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। इस बात की जानकारी होने पर गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को हटाकर उसके नीचे दबे मानवेंद्र के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर परिवार व नाते-रिश्तेदारी के लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। मृतक की करीब सात साल पहले शादी हुई थी, उसने अपने पीछे दो बच्चों व पत्नी को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।