Indian Railways UP Chandauli Train canceled Due to fog Rajdhani Many trains Late check list यूपी की कोहरे से चार ट्रेनें कैंसिल, राजधानी सहित कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIndian Railways UP Chandauli Train canceled Due to fog Rajdhani Many trains Late check list

यूपी की कोहरे से चार ट्रेनें कैंसिल, राजधानी सहित कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

  • कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस क्रम में सोमवार को कोहरे के कारण पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वही राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें काफी विलंबित रहीं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, पीडीडीयू नगरMon, 6 Jan 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
यूपी की कोहरे से चार ट्रेनें कैंसिल, राजधानी सहित कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस क्रम में सोमवार को कोहरे के कारण पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वही राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें काफी विलंबित रहीं। इससे यात्रियों की परेशानी जारी रही। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस और डाउन की फरक्का एक्सप्रेस, कोयंबटूर दानापुर स्पेशल निरस्त रही।

वही डाउन की भुवनेश्वर राजधानी तेजस 11 घंटा, पटना राजधानी तेजस 10 घंटा,पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 घंटा, कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस 6 घंटा, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 घंटा, कामख्या गांधीधाम 5 घंटा, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल 10 घंटा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटा, ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटा, गुवाहाटी संपर्क क्रांति 4 घंटा, मगध एक्सप्रेस 2 घंटा विलंबित रही। इस क्रम में अप की भुवनेश्वर राजधानी तेजस 9 घंटा, विभूति एक्सप्रेस 9 घंटा, दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल 6 घंटा, नीलांचल एक्सप्रेस 4 घंटा, बनारस एक्सप्रेस 2 घंटा विलंब से रवाना हुई।

ये भी पढ़ें:गाड़ी तेज दौड़ाई तो डीएल सरेंडर करने का पहुंचेगा मैसेज, ओवरस्पीडिंग पर और सख्ती

कालका मेल के एसी कोच का टूटा स्प्रिंग, मचा हड़कंप

हावड़ा से कालका जा रही अप की कालका मेल के एसी कोच का स्प्रिंग टूट गया। वही ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर सोमवार की सुबह सवा 9 बजे ट्रेन के पहुंचने पर रुटीन चेकिंग के दौरान जानकारी हुई।इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने उक्त कोच को निकाल कर यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया। इस दौरान लगभग दो घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कराया गया। ट्रेन के काफी देर से रवाना होने पर यात्री परेशान दिखे।

पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर सोमवार की सुबह 9 बजे हावड़ा से कालका जा रही अप की कालका मेल पहुंची। ट्रेन के पहुंचने पर रुटीन चेकिंग के दौरान बी वन कोच के नीचे स्प्रिंग टूटा दिखा। इसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने मरम्मत का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसके बाद उक्त कोच के यात्रियों को दूसरे बोगी में सवार कराया गया। वही कोच को अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन को लगभग दो घंटे बाद आगे के लिए रवाना किया गया। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार समय रहते जानकारी हो गई नहीं तो बड़ी घटना की संभावना थी। अभी पिछले सप्ताह ही इसी ट्रेन के बीच 2 कोच का स्प्रिंग टूट चुका है। बार बार स्प्रिंग टूटने की घटना कहीं न कहीं विभागीय खामी नजर आ रही है।