IPS who sacrificed rats and claimed himself to be Kalki avatar was dismissed and attached to Lucknow चूहों की बलि देने और खुद को कल्कि अवतार बताने वाले वाले IPS की छुट्टी, लखनऊ से किए गए अटैच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IPS who sacrificed rats and claimed himself to be Kalki avatar was dismissed and attached to Lucknow

चूहों की बलि देने और खुद को कल्कि अवतार बताने वाले वाले IPS की छुट्टी, लखनऊ से किए गए अटैच

  • मुरादाबाद में बीते दिनों अपनी जबीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में आए मुरादाबाद में तैनात आईपीएस की छुट्टी हो गई है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 March 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
चूहों की बलि देने और खुद को कल्कि अवतार बताने वाले वाले IPS की छुट्टी, लखनऊ से किए गए अटैच

यूपी के मुरादाबाद में बीते दिनों अपनी जबीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में आए मुरादाबाद में तैनात आईपीएस की छुट्टी हो गई है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। फिलहाल वह बीते करीब पौने दो माह से अवकाश पर ही चल रहे हैं। लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने शनिवार देर रात तीन आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की। इसमें महाकुंभ मेले को संपन्न कराने वाले एसएसपी राजेश द्विवेदी को वहां ड्यूटी खत्म होने के बाद शाहजहांपुर का एसएसपी बनाया गया है। जबकि शाहजहांपुर के एसएसपी का काम देख रहे आईपीएस राजेश एस को डीआईजी चित्रकूट बनाया गया है। इस सूची में मुरादाबाद में एएसपी के रूप में तैनात रहे आईपीएस का भी नाम है, जिन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

दरअसल 2021 बैच के आईपीएस बीते साल ही मुरादाबाद भेजे गए थे। एसएसपी ने उन्हें एक सर्किल की जिम्मेदारी थी। बीते जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में गणतंत्र दिवस परेड़ के लिए तैयार किए गए पुलिस लाइन में पहुंच कर उन्होंने जमीन में लोटना शुरू कर दिया था। ग्रामीण में गाड़ी दौड़ाई थी। इतना ही नहीं एसपी ट्रैफिक के ऑफिस में पहुंच कर वहां भी हंगामा कर दिया था। एक मुंशी को अपने आवास पर ले जाकर उसके सामने दो मरे हुए चूहे रखकर बताया था कि इनकी बली दे दी है। अब इन्हें जिंदा करूंगा। वह खुद को कल्की का अवतार बताने लगे थे। आवास के पड़ोस में रहने वाली ट्रेनी आपीएस से भी अभद्रता की थी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंच कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में परिजन आकर उन्हें अपने साथ ले गए थे। तब से वह छुट्टी पर ही चल रहे थे। अब उनके ट्रांसफर के बाद उनकी हरकतें फिर से चर्चा का विषय बनी हैं।