Jan Shatabdi Express train Wheel jammed in saharanpur track clips uprooted for 50 meters major accident averted जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम, 50 मीटर तक उखड गए ट्रैक के क्लिप, बड़ा हादसा टला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jan Shatabdi Express train Wheel jammed in saharanpur track clips uprooted for 50 meters major accident averted

जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम, 50 मीटर तक उखड गए ट्रैक के क्लिप, बड़ा हादसा टला

  • यूपी के सहारनपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया है। देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया जाम हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक क्लिप उखड़ गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम, 50 मीटर तक उखड गए ट्रैक के क्लिप, बड़ा हादसा टला

यूपी के सहारनपुर जिले में बड़ा रेलवे हादसा होते-होते टल गया। नागल क्षेत्र में ट्रेन आउटर सिग्नल के पास शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया जाम हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक क्लिप उखड़ गए। लोको पायलट की सूझबूझ से काम आई। हादसा टल गया। हालांकि, गनीमत रही कि ट्रेन का कोई पहिया ट्रैक से नीचे नहीं उतरा और ट्रेन पलटने से बच गई। इस हादसे के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सवारियां पूरी तरह से भरी हुई थीं और शुक्रवार सुबह नागल के पास पहुंचते ही अचानक इंजन के पहिए में समस्या आ गई, जिससे ट्रेन की गति धीमी हो गई और इंजन का पहिया जाम हो गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक क्लिप उखड़ गए। पायलट की सूझबूझ ने एक बड़ी भूमिका निभाई।

पायलट ने समय रहते ट्रेन को नियंत्रित किया और ट्रेन को रोकने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैक की मरम्मत शुरू की। इस हादसे के कारण लिए ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे को इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर इंजन और ट्रैक की नियमित जांच और रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:गोंडा रेल हादसा: कीमैन से लेकर सीनियर इंजीनियर तक जिम्मेदार, आ गई फाइनल रिपोर्ट