Arya Samaj Kerakat Celebrates 101st Annual Festival with Grand Procession आर्य समाज केराकत के 101वें वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsArya Samaj Kerakat Celebrates 101st Annual Festival with Grand Procession

आर्य समाज केराकत के 101वें वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ

Jaunpur News - केराकत में आर्य समाज का 101वां वार्षिक उत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ आरम्भ हुआ। शोभायात्रा में महापुरुषों की जीवंत झांकियां और बच्चों के देशभक्ति के उद्घोष शामिल थे। नगरवासियों ने श्रद्धा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 21 March 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
आर्य समाज केराकत के 101वें वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ

केराकत। आर्य समाज केराकत के 101वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ वृहस्पितवार की शाम चार बजे नगर भ्रमण के साथ हुआ। यह चार दिवसीय कार्यक्रम कोतवाली चौराहे से प्रारम्भ होकर पुराना चौराहा, शेखज्यादा, दलालटोला, नरहन और सरायबीरु से होते हुए आर्य समाज मंदिर केराकत में सम्पन्न हुआ। नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा में घोड़ों पर सवार महापुरुषों की जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं। आर्य समाज मंदिर के नन्हे-मुन्ने बच्चों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति और ओम के उद्घोष के साथ नगरवासियों में जोश और उत्साह का संचार किया। शोभायात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर फूलों की वर्षा और धार्मिक नारों के साथ किया गया। स्थानीय लोगों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ शोभायात्रा में भाग लिया शोभायात्रा के मार्ग में कुछ स्थानों पर प्रसाद वितरण भी किया गया। आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि आगामी दिनों में धार्मिक प्रवचन, यज्ञ, भजन-कीर्तन और सामाजिक सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आर्य समाज के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह वार्षिक उत्सव एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।