Burglars Steal Jewelry and Cash from House in Mirganj Village एक घर से लाखों के जेवर की चोरी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBurglars Steal Jewelry and Cash from House in Mirganj Village

एक घर से लाखों के जेवर की चोरी

Jaunpur News - मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में चोर एक घर के पिछले दरवाजे से घुसकर भारी आलमारी और बक्शा उठा ले गए। चोरी के समय परिवार का एक सदस्य मुंबई में दवा के लिए गया हुआ था। सुबह जब परिवार जागा तो सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 1 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
एक घर से लाखों के जेवर की चोरी

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद । मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में सोमवार की रात एक घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर में घुस गए। लोहे की भारी भरकम आलमारी उठाकर खेत में ले गए। आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा लाखो का जेवर व नगदी उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मे मौके पर पहुंचकर जांच की। सवैया गांव निवासी चंद्रशेखर दूंबे का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। चन्द्रशेखर पत्नी के साथ घर पर रहते हैं। मौजूदा समय में चंद्रशेखर दवा के लिए मुंबई गए हुए थे।

चोरी की घटना से एक दिन पहले वे मुंबई से आए हुए थे। रात में चोर पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए। बक्शा और आलमारी घर के पीछे उठा ले गए। परिवार वाले सुबह जब जागे तो देखा की सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखे तो आलमारी और बक्शा नहीं था। खोजबीन करते हुए घर से 200 मीटर दूर आम के बाग में आलमारी मिली। जिसमें रखा आभूषण और नगदी गायब मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आलमारी को उठाकर घर पर रखवाया। आलमारी इतनी भारी थी कि सात लोगों ने उसे किसी तरह से उठाकर घर तक पहुंचाया। इससे यह प्रतीत होता है की चोरों की संख्या अधिक रही होगी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित ने गायब सामान और गहना का मूल्य लाखों में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।