Defense Minister Rajnath Singh Attends Wedding in Sikrara Praises Yogi s Kumbh Arrangements शादी समारोह में पहुंचे रक्षामंत्री ने खाया निमोना-भात और इमरती, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDefense Minister Rajnath Singh Attends Wedding in Sikrara Praises Yogi s Kumbh Arrangements

शादी समारोह में पहुंचे रक्षामंत्री ने खाया निमोना-भात और इमरती

Jaunpur News - मुद्दीनपुर गांव में उतरा सेना का हेलीकाप्टर देखने उमड़ी भीड़ सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शि

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 20 Jan 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में पहुंचे रक्षामंत्री ने खाया निमोना-भात और इमरती

सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल रविवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के निज़ामुद्दीनपुर गांव में भाजपा के संगठन मंत्री रहे जगत नारायण दुबे के पौत्री की शादी में शामिल हुए। करीब एक घंटे तक लोगों के बीच रक्षामंत्री रहे। लोगों से मिलते हुए राजनाथ सिंह ने दुल्हन को आर्शीवाद दिया। अपना पसंदीदा भोजन निमोना और भात भी खाए। रक्षामंत्री जौनपुर की मशहूर इमरती खाने से भी नहीं चूके। गांव निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत नारायण दुबे की पौत्री व फौजदार इंटर कालेज मछलीशहर के प्रधानाचार्य राजेश दुबे की पुत्री पलक दुबे की शादी में जितनी देर तक रक्षामंत्री गांव में थे उतनी देर बाद तक समूचा गांव छावनी में तब्दील रहा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर 12 बजकर 19 मिनट पर आकाश में उड़ता दिखाई दिया। 12 बजकर 20 मिनट पर हेलीपैड स्थल पर लैंड किया। हेलीकाप्टर के उतरते ही अगवानी के लिए खड़े लोग धूलधूसरित हो गए। 12 बजकर 25 मिनट पर वे हेलीकॉप्टर से निकले तो जिलाधिकारी डा. दिनेशचन्द्र सिंह, एसपी डा. कौस्तुभ व भाजपा द्वय जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व रामबिलास पाल के साथ पण्डित जगत नारायण दुबे ने रक्षामन्त्री को बुके देकर स्वागत किया। रक्षा मंत्री को गारद टीम ने सलामी दी। इसके बाद रक्षा मंत्री के स्वागत के लिए हैलीपैड स्थल पर कतारबद्ध खड़े भाजपा के नेताओं से मिले। लोगों के साथ फोटो खिंचवाए और फ्लीट कार से वैवाहिक स्थल पर पहुंचे। जहां पर मौजूद लोग से मिलने के बाद बरामदे में बैठे हिमांचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी मिले। पण्डित जगत नारायण दुबे के साथ बैठकर कुशल क्षेम पूछने के बाद घर के अंदर दाखिल हुए। दुल्हन को भी आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता की पौत्री पलक दुबे को आशीर्वाद देने के साथ परिवार वालों के साथ फोटो खिंचवाये। डेढ़ बजे उनका हेलीकॉप्टर प्रयागराज के लिए रवाना हो गया।

राज्यपाल ने की योगी की सराहना

फोटो 04

जौनपुर। हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे की पौत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बात की। राज्यपाल सड़क मार्ग से कार्यक्रम में पहुंचे थे। राज्यपाल ने महाकुम्भ के बारे में अपने विचार साझा करते हुए बोले कि इस बार महाकुम्भ के आयोजन के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आकर महाकुम्भ के पूजन की प्रक्रिया को सम्पन्न किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। राज्यपाल ने यह भी बताया कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। करोड़ों लोगों के आगमन के साथ व्यवस्थाओं का सही तरीके से संचालन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने महाकुम्भ को शास्त्रीय और सामाजिक दृष्टि से भारत की सनातन परम्परा का एक अद्वितीय अवसर बताया। उनका कहना था कि यह आयोजन भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे लेकर सभी श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व का सही तरीके से लाभ उठाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।