सिर्फ पंजीकरण कराकर गेहूं बेचें किसान
Jaunpur News - किसानों के लिए खुशखबरी है कि वे अब केवल पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं। सरकार ने सत्यापन की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। पंजीकरण के समय किसानों द्वारा दी गई जानकारी को...

जौनपुर, संवाददाता। किसानों के लिए खुशखबरी है कि वे अब सिर्फ अपना पंजीकरण कराकर सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं। शासन ने पंजीकरण के बाद सत्यापन करने की झंझट से मुक्त कर दिया है।
किसान पंजीकरण कराते समय स्व हस्ताक्षर से जितना लिख देंगे कि उन्होंने इतने हेक्टेयर में गेहूं बोया है, वह मान लिया जाएग। सरकार ने इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया है। डिप्टी आरएमओ एनके पाठक ने बताया है कि शासन ने किसानों को पंजीकरण कराने के बाद बिना सत्यापन कराए गेहूं बेचने की छूट दे दी है। जो किसान अपना पंजीकरण नहीं करा सके हैं, उन्हें यह सुविधा दी गई है कि अपना गेहूं लेकर नजदीकी क्रय केंद्र पर जाएं और वहीं तुरंत पंजीकरण कराकर तौल करा दें। उन्होंने बताया कि शनिवार तक कुल 137 क्रय केंद्रों पर 513 किसानों से 2362 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। जो कुल खरीद लक्ष्य 35 हजार 500 मीट्रिक टन का साढ़े छह प्रतिशत है। जबकि गत वर्ष इस समय तक मात्र 246 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी थी। डिप्टी आरएमओ ने किसानों से आग्रह किया है कि सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपना गेहूं बेचें। केंद्र पर गेहूं लेकर जाएं और तुरंत पंजीकरण कराकर तौल करा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।