रिहायशी छप्पर में लगी आग, वृद्ध दंपति की जलकर मौत
Jaunpur News - 0 तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बनगवां का मामला, घटना में कई मवेशी भी मरेपुर), हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवां में बुधवार को दिन में

बरईपार(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवां में बुधवार को दिन में करीब 11 बजे लगी आग से एक रिहायशी छप्पर जलकर राख हो गया। उसमें झुलसकर वृद्ध दंपति की मौत हो गई। जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाते तब तक करीब आधा दर्जन मवेशी भी मर गए। ग्रामीणों ने अज्ञात कारणों से आग लगने की बात कही तो वहीं पुलिस ने शार्ट सर्किट से अगलगी की आशंका जताया है।
बनगवां के गौतम बस्ती स्थित अमृत लाल के रिहायशी छप्पर में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग बगल के साधू गौतम के छप्पर में भी पकड़ ली। यह देख 73 वर्षीय साधू गौतम अपनी 70 वर्षीय बीमार पत्नी शोभावती देवी को बचाने दौड़े। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसी की चपेट में आकर झुलस गए और वहीं पर गिर पड़े। गांव वाले जब तक आग बुझाने के लिए दौड़ते तब तक काफी चीजें जल चुकी थीं। गांव वालों ने मेहनत करके 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया। तब तक शोभावती की मौत हो चुकी थी और साधू गंभीर रूप से झुलसे थे। अमृत लाल गौतम के रिहायशी छप्पर में चार बकरियां भी जल मर गईं। गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। तेजीबजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और झुलसे साधू को लेकर जिला अस्पताल गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
साधू गौतम को मिला था आवास
बरईपार। तेजीबजार थाना क्षेत्र के बनगवां निवासी साधू गौतम वृद्ध दंपति को आवास मिला था। लेकिन वह पुराने घर से 100 मीटर दूर बना था। जहां उनके बेटे सहित अन्य परिवार रहते थे। साधू अपनी पत्नी के साथ पुराने घर पर रिहायशी छप्पर बनाकर रहते थे। खाना पीना नये घर से आता था। खाट, कपड़ा समेत सभी सामान जलकर राख हो गया।
अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए तहसीलदार ने लिखा पत्र
बदलापुर। क्षेत्र के बनगवां में बुधवार को आग से झुलसकर दंपति की मौत के मामले में तहसीलदार राकेश कुमार ने प्रभारी दैवीय आपदा अधिकारी को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की मांग किया है। गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से 70 वर्षीया शोभा व उनके 73 वर्षीय पति साधू की झुलसकर मौत हो गई। इतना ही नहीं इस भीषण अग्निकांड में चार बकरियां भी जलकर मर गई। जिसे संज्ञान में लेकर तहसीलदार ने पत्र लिखकर शीघ्र दैवीय आपदा राहत कोष से मदद करने के लिए पत्र लिखा है।
साइकल, बाइक समेत लाखों का सामान जला
बरईपार। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी जगदीश मिश्रा के रिहायशी छप्पर में बुधवार को अचानक धुआं निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे छप्पर में पकड़ ली। किसी तरह लोग छप्पर के अंदर बांधी गाय को बाहर निकाला, लेकिन गाय झुलस गयी थी। अंदर रखा गेहूं, चावल, सरसों, भूसा साइकिल, मोटर साइकिल सब जलकर नष्ट हो गया। बगल में लालचंद मिश्रा के खेत में रखा 50 बोझ गेहूं भी जल गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के लोगों ने गांववालों के सहयोग से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा ने अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया। लेखपाल को मौके पर बुलाया गया। झुलसी गाय के इलाज के लिए पशु चिकित्सक भी पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।