आज होगा दुकानों का आवंटन
Jaunpur News - आज होगा दुकानों का आवंटनवेदक अपरान्ह एक बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति प्रेक्षागृह के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल वही व्यक्ति ग

जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने बताया है कि समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन ऑनलाइन पोर्टल पर ई-लाटरी प्रक्रिया से छह मार्च को अपरान्ह दो से 03:45 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा। आवेदक अपरान्ह एक बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति प्रेक्षागृह के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल वही व्यक्ति गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे जिनके पास ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप होगी। वे आवेदक जो अन्य जनपद में लाटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने के कारण नहीं आ सकेंगें वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को फोटोयुक्त अधिकृत प्रमाण पत्र तथा आने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ प्रेक्षागृह में भेज सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।