मानदेय बढ़ाने को पंचायत सहायकों ने सीएम को भेजा पत्र
Jaunpur News - फोटो--13 नियमावली बनाने के लिए गुरुवार को डाक से मुख्यमंत्री, पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के नाम डाक विभाग से ज्ञापन
सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के पंचायत सहायकों ने मानदेय बढ़ाने और सेवा नियमावली बनाने के लिए गुरुवार को डाक से मुख्यमंत्री, पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के नाम डाक विभाग से ज्ञापन भेजा। पंचायत सहायकों ने यूनियन के बैनर तले दिन में लाभग 11 बजे सिकरारा चौराहा पर स्थित डाक कार्यायल पर भारी संख्या में पंचायत सहायक पहुंचे। वहां पर बैठक किया। मनीष कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर नियुक्त पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत सचिवालय का संचालन कर जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। संदीप कुमार ने कहा कि पंचायत सहायक अपने अधिकारों से वंचित हैं। उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अर्चना मिश्रा ने कहा कि पंचायत सहायकों को मात्र छह हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इतने कम धनराशि से एक परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। शशि शुक्ला ने मानदेय बढ़ाने और सेवानियमावली बनाने की मांग किया। पंचायत सहायकों ने डाक विभाग में जाकर मुख्यमंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों के नाम दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा। इस मौके पर राहुल सरोज, सुरेश यादव, प्रवेश यादव, अनीता गौतम, किरण मौर्य, रोहित, हेमलता, रेनू यादव सहित भारी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।