लम्बा नहीं, महान जीवन होना मानते थे बाबा साहब
Jaunpur News - फोटो... 37 बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की याद में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष

जौनपुर, संवाददाता। भाजपा कार्यालय सीहीपुर में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की याद में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। उनका नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया उन्हें भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने, भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने तथा सामाजिक गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर जानती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक रमेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब ऐसे धर्म को मानते थे जो स्वतंत्रता, समानता और आपसी भाईचारा सिखाता है। उन्होंने लाखों युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब का मानना था कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए। इस मौके पर राकेश वर्मा, मनोरमा मौर्य, विजय लक्ष्मी साहू, सिद्दार्थ सिंह साहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।