Severe Heat Wave Hits Jaunpur Amid Fluctuating Weather पछुआ हवा के चलते धूप-छांव के बीच भीषण गर्मी , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSevere Heat Wave Hits Jaunpur Amid Fluctuating Weather

पछुआ हवा के चलते धूप-छांव के बीच भीषण गर्मी

Jaunpur News - 0 दोपहर में कड़ी धूप होने से सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटासड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा 0 अधिकतम 41 व न्यूनतम तापमान रहा 28 डिग्री सेल्सियस जौनपुर, संवाददा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
पछुआ हवा के चलते धूप-छांव के बीच भीषण गर्मी

जौनपुर, संवाददाता। गर्म पछुआ हवा के चलते शनिवार को दिनभर आम जनमानस भीषण गर्मी और उमस से त्रस्त रहा। जबकि मौसम धूप-छांव का था। सुबह कुछ देर के लिए कड़ी धूप निकली लेकिन फिर आसमान में बादल आ गए। दिनभर बादल और सूर्य के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। सुबह करीब नौ बजे से 11 बजे तक आसमान में हल्के बादल आवाजाही करते रहे। परन्तु 12 बजे से कड़ी धूप निकलने से जन जीवन गर्मी और उमस से प्रभावित हो गया। सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। विशेष काम से िनकलने वाले लोग सिर पर तौलिया गमछा बांध कर निकलते देखे गए।

बाइक सवार हेलमेट लगाने के बाद भी धूप की तपिश से परेशान रहे। हेलमेट के आगे लगा शीशा धूप के कारण तप रहा था। अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर गर्म पछुआ चलने से गर्मी और चरम पर रही। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस हो जाने से उमस से लोग पसीने पसीने रहे। भीषण गर्मी में लस्सी, शिकंजी, बेल के शर्बत की मांग बढ़ जाने से शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों, चट्टी चौराहों पर इसकी दुकाने अस्थाई रूप से लगी हैं। शरीर को ठण्डा रखने के लिए लोग सत्तू की दुकानों पर पहुंच कर कोई नमक तो कोई चीनी मिली सत्तू की लस्सी पी रहा था। शाम करीब चार बजे के आसपास आसमान में फिर बादल आ गये जो देर साम तक बने रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई। अब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।