आत्महत्या की कोशिश कर रही छात्रा को रोका
Jaunpur News - जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा ने मानसिक तनाव के कारण चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश की। छात्राओं ने उसे समय पर पकड़ लिया और शांत कराया। पुलिस ने...

जौनपुर, संवाददाता । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की एक छात्रा अपनी फैकेल्टी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी कि मौके पर मौजूद साथी छात्रों ने पकड़ लिया। छात्रों ने समझाते हुए उसे शांत कराया। घटना के बाद छात्रा का रो-रो बुरा हाल था। वह कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। माना जा रहा है कि वह किसी मानसिक तनाव के कारण ऐसा करने जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर छात्रा को सौंप दिया। परिजनों के ले जाने से पहले छात्रा की काउन्सिलिंग की गयी।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी बीए एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा दिन में क्लास करने के बाद किसी बात को लेकर परेशान थी। साथी छात्राओं की माने तो वह कुछ बता नहीं रही थी। घूमते-घूमते वह अकेले ही फैकेल्टी के चौथी मंजिल की छत पर चढ़ गई और वह वहां से कूदने का प्रयास कर रही थी। चौथी मंजिल पर उसे जाते देख कुछ छात्रों को शंका हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। कूदने से पहले ही छात्रा को पकड़कर नीचे ले आए। इसके बाद सूचना चीफ प्रॉक्टर, चीप वार्डन एवं डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव को दी गयी। घटना की जानकारी होते ही विवि प्रशासन सकते में आ गया। सूत्रों की माने तो डा. जान्हवी श्रीवास्तव छात्रा की काउन्सलिंग की। इस दौरान बाहर काफी संख्या में छात्र पहुंच गए थे। पुलिस व विवि प्रशासन के जिम्मेदार लोगों ने छात्रा को समझाया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया। मां और बहन के साथ छात्रा वापस घर चली गयी। पीआरओ प्रभारी मीडिया सेल पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो. मनोज मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी कि एलएलबी की छात्रा संदिग्ध हाल में छत पर पहुंची थी। छात्रों को जानकारी हुई फिर छात्र पहुंचे और उसे नीचे ले आये । परिजनों को जानकारी दे दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।