थाने पर किन्नरों ने किया हंगामा, चालक समेत छह पर मुकदमा दर्ज
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर के पांडेयपुर गांव में अंजली किन्नर की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई, लेकिन किन्नरों का आरोप है कि उसे गैंगरेप के बाद हत्या की गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के...

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के पास सोमवार की सुबह अंजली किन्नर की मौत हो गयी थी। पुलिस के मुताबिक किन्नर की मौत सड़क दुर्घटना में हुई जबकि किन्नरो का कहना है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गयी है। पुलिस की कार्रवाई से नाराज किन्नरों ने पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को लेकर थाने पहुंच गए। सोमवार की सुबह गेट के सामने शव रख वही पर हंगामा करने लगे। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने चालक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को कस्टडी में ले लिया। थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी 30 वर्षीय अंजली किन्नर ड्राइवर कोदहूं निवासी अंबुज मौर्या के साथ प्रयागराज गई थी। रविवार की सुबह लौटते समय बताया गया कि अंजली की कार पांडेयपुर गांव के पास खाई में चली गई। हादसे में किन्नर अंजली की मौत हो गई जबकि ड्राइवर अंबुज को गम्भीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की शाम हत्या करने का आरोप लगाते हुए काफी संख्या में किन्नर थाने पर पहुंच गए। हंगामे के बाद पुलिस ने भरोसा दिया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तब किन्नर वापस गए। सोमवार को शव लेकर फिर पहुंच गए। शव थाने के गेट के सामने वाहन में रखकर पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे और आरोप लगाया कि अंजली किन्नर के साथ गैंगरेप कर हत्या की गई है। किन्नरो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी। किन्नरों के हंगामा के कारण के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। हंगामा करने वाले शकीला किन्नर ,खुशबू ,बिजली ,टिंकू ,अंजली सिंह सहित दो दर्जन से अधिक किन्नर उपस्थित रहे इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक अंबुज मौर्या व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ड्राइवर अंबुज मौर्या को वाराणसी के अस्पताल में पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। इसके बाद किन्नर शांत होकर वापस गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।