हिंदू संगठनों ने निकाला कैंडिल मार्च
Jaunpur News - व्यापारियों ने की श्रद्धांजलि गया। विवेक सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण तरीके से हमला कर अमानवीय कृत्य किया है। भारत सरकार से मांग किया कि वह

जौनपुर/मड़ियाहूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सभा की। सद्भावना पुल स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में शोक सभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया। विवेक सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण तरीके से हमला कर अमानवीय कृत्य किया है। भारत सरकार से मांग किया कि वहां की सुरक्षा की समीक्षा की जाए। इस मौके पर सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह रिंकू, शशांक सिंह रानू, जयकिशन साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मड़ियाहूं के श्री रामलीला समिति के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने कैंडिल मार्च निकाला। कैंडल मार्च श्री रामलीला मैदान गोला बाजार से निकलकर नगर भ्रमण करते भगत सिंह तिराहे पर पहुंचा। मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में नारा भी लगाया। घटना की कड़ी निंदा की। इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष गंगेश निगम, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश जायसवाल, डॉ. परमजीत सिंह, विनोद जायसवाल, शिवकुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।