UP Political Issues and National Youth Festival Participation Highlighted सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUP Political Issues and National Youth Festival Participation Highlighted

सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि

Jaunpur News - सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के बिंदुओं को छिपाकर जनता को गुमराह कर रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा प्रमुख रहेगा। दूसरी ओर, राष्ट्रीय युवा महोत्सव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 16 March 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य ने दी श्रद्धांजलि

मछलीशहर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार संविधान के बिंदुओं को छिपाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में यह प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा। वह शनिवार को कुरनी गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। एमएलसी लाल बिहारी यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। इस मौके पर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पंकज कुमार पटेल, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव,पूनम मौर्य, साहबलाल यादव, सुशील श्रीवास्तव, राम अकबाल यादव, समरजीत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदीप कुमार यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन सपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष श्यामनारायण बिंद ने किया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग को टीम रवाना

जौनपुर। राष्ट्रीय युवा महोत्सव गंगटोक सिक्किम में प्रतिभाग करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से चयनित स्वयं सेवक एवं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी शनिवार को रवाना हुए। प्रतिभागियों में दो स्वयं सेविका श्रेया मौर्या और काजल उपाध्याय सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर, दो स्वयं सेवक राहुल पटेल और आलोक प्रजापति बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर के साथ उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमए अंसारी सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर भी उपस्थित रहे। समस्त टीम को पीयू की कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने रवाना किया।

कबाड़ की दुकान से चोरी का माल बरामद

सिंगरामऊ। थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव निवासी महेंद्र विश्वकर्मा कस्बा में बिल्डिंग की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह गुरुवार की रात आठ बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान पर आए तो देखा कि सभी समान गायब है। आस पास के दुकानदारों को बुलाकर दिखाया। इसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने चोरी गया सामान में से ड्रिल और लेबलर मशीन को बदलापुर कस्बा स्थित कबाड़ी चंद्रशेखर गुप्ता के यहां से बरामद कर किया। इस बाबत थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि शुक्रवार को चोरी की तहरीर मिली थी। जिसमें छानबीन की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त कबाड़ी के यहां चोरी का सामान बरामद किया गया है। सामान के बारे में पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।