Severe Traffic Jam at Jhansi Vegetable Market Due to Encroachment जाम के झाम में फंसी अग्गा बाजार सब्जी मंडी, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSevere Traffic Jam at Jhansi Vegetable Market Due to Encroachment

जाम के झाम में फंसी अग्गा बाजार सब्जी मंडी

Jhansi News - झांसी के अग्गा बाजार स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में जाम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गर्मी में वाहन फंसने से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण और फुटकर सब्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 23 April 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
जाम के झाम में फंसी अग्गा बाजार सब्जी मंडी

झांसी (समथर), संवाददाता। नगर में अग्गा बाजार किला गेट के पास अस्थाई सब्जी मंडी में जाम आम हो गया। मंगलवार को फिर यातायात रेंगने लगा। दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। जाम में छोटे-बड़े वाहन फंस गए। यही नहीं भीषण गर्मी में वाहनों मे सवार लोगों का बुरा हाल हुआ। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सब्जी मंडी में समस्या दिनों-दिन बिगड़ रही है। यहां अतिक्रमण कारी हावी हैं। हाथ ठेला, खोखा-खोमचे वालों में स्थिति बिगाड़ दी है। फुटकर सब्जी बेचने रास्ते पर ही जमे रहते हैं। इस बीच कोई भी वाहन जब पास होता है तो जाम की स्थिति बन जाती है। हालात यह है कि एक बार लगा जाम घंटों बाद काबू में आता है। लोगों ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से सड़क के दोनों अच्छी खासी सड़क सिकुड़ गई है। यहां आवारा मवेशी भी घूमते रहते हैं। उन्हें सब्जियां-पत्ते मिलते हैं। उस पर दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं है। बसों ट्रकों एवं छोटे बड़े वाहनों का आना जाना रहता है। जिससे जाम लग जाता है। मंगलवार को भी अग्गा बाजार सब्जी मंडी में तगड़ा जाम लगा। यहां यातायात रेंगता दिखाई दिया। क्षेत्रवासियों ने जिम्मेदारों से समस्या से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।