Tragic Discovery Construction Worker Found Dead Under Railway Bridge in Jhansi 47वर्षीय राजमिस्त्री का शव रेल लाइन किनारे मिला, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Discovery Construction Worker Found Dead Under Railway Bridge in Jhansi

47वर्षीय राजमिस्त्री का शव रेल लाइन किनारे मिला

Jhansi News - 47वर्षीय राजमिस्त्री का शव रेल लाइन किनारे मिलामौत से पहले भाई को फोन कर कहा कि दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, बच्चों का ख्याल रखनाझांसी,संवाददातापंचवटी काल

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 24 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
47वर्षीय राजमिस्त्री का शव रेल लाइन किनारे मिला

झांसी। पंचवटी कॉलोनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे राजमिस्त्री का शव रेल लाइन किनारे पड़ा मिला। परिजनों की माने तो रमेश ने मौत से पहले अपने भाई अमित को फोन किया था। कहा था कि वह दुनिया छोडकर जा रहा है, बच्चों का ख्याल रखना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के उन्नाव रोड बूढ़ा गांव निवासी 47वर्षीय रमेश प्रजापति पुत्र परमानंद प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार सुबह वह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन काम पर नहीं पहुंचे। दोपहर करीब सवा दो बजे रमेश ने भाई अमित को फोन किया और बोला भाई मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, बच्चों का ख्याल रखना।

अमित की माने तो भाई रमेश भारी मन से बोल रहे थे। ऐसा महसूस हो रहा था कि उदास है। इससे पहले कि वह कुछ बोलते फोन कट गया। हालांकि वह जहां से फोन कर रहे थे, वहां पीछे से ट्रेन की आवाज सुनाई दे रही थी। अचानक फोन कटने पर वह तत्काल गणेश चौराहा रेलवे क्रासिंग पहुंचे। फिर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे तो वहां रमेश का शव पड़ा था। रमेश की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।