Body Found by Highway in Chhibramau Shocks Locals हाईवे किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBody Found by Highway in Chhibramau Shocks Locals

हाईवे किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

Kannauj News - छिबरामऊ, जीटी रोड पर सलेमपुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव सडक़ किनारे झाडिय़ों में मिला। सूचना मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए। सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 10 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे किनारे शव मिलने से फैली सनसनी

छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर सलेमपुर गांव के पास सडक़ किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंच गए। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बॉबी ढाबा व आशा पब्लिक स्कूल के बीच सलेमपुर गांव के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में पड़ा था। जानकारी होते ही आस-पड़ोस के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए शव के शिनाख्त की काफी प्रयास किए, लेकिन लंबी कवायद के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।