महिला का पर्स चोरी, दुकानदार पर लगाया आरोप
Kannauj News - छिबरामऊ के विशुनगढ़ बाजार में एक महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला ने दुकानदार पर चोरी का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पर्स में सोने की झुमकी और 2 हजार रुपये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही...

छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के पोहपपुर रिश्तेदारी में दिल्ली से आई महिला का बाजार में पर्स चोरी हो गया। पीडि़त महिला ने दुकानदार पर ही पर्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीडि़ता ने थाने में मामले की शिकायत की है। पोहपपुर निवासी राकेश दिवाकर के छोटे भाई सुभाष के बेटे के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से नीलम अपनी बहन डोली के साथ आई थी। शुक्रवार को वह विशुनगढ़ बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। विशुनगढ़ कस्बे के पीपल तिराहा के पास एक रेडीमेड की दुकान से कपड़ा खरीदने लगी। महिला का आरोप है कि उसने अपना पर्स काउंटर पर रख दिया था।
कपड़ा खरीदने के बाद वह वापस चली गई। घर पहुंचने पर ध्यान आया कि पर्स तो दुकान पर ही भूल आई हैं। करीब दस मिनट बाद जब वह वापस दुकान पर पहुंची, तो काउंटर पर पर्स नहीं था। महिला का आरोप है कि उसके पर्स में सोने की झुमकी और 2 हजार रुपये की नगदी रखी थी। महिला और दुकानदार में काफी देर तक पर्स को लेकर कहासुनी होती रही। इसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। दुकानदार से भी पूछताछ की गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।