Fear Grips Jalalabad as Armed Cattle Thieves Strike Again पिकअप में मवेशी लाद ले गए असलहाधारी बेखौफ बदमाश, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsFear Grips Jalalabad as Armed Cattle Thieves Strike Again

पिकअप में मवेशी लाद ले गए असलहाधारी बेखौफ बदमाश

Kannauj News - जलालाबाद में असलहाधारी पशु चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पिकअप सवार बदमाशों ने दो दुधारू भैसों को चोरी कर लिया। यह घटना चौथी बार हुई है, और पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। इलाके में डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप में मवेशी लाद ले गए असलहाधारी बेखौफ बदमाश

.जलालाबाद । कस्बे में असलहा धारी बेखौफ पशु चोरों का आतंक बना हुआ है। बेखौफ बदमाशों ने देर रात हाइवे के निकट जलालाबाद में पिकअप सवार बदमाशों ने दो दुधारू पशु चोरी कर लिए। मवेशी चोरी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। कस्बा जलालाबाद में चौथी बार असलहा धारी बदमाशों ने बारदात को दिया अंजाम। कस्बा के रहने बाले रामआसरे की भैसे उनके मकान के सामने बंधी थीं। जिसमे से दो भैसों को बदमाश पिकअप में लाद ले गए । रामआसरे ने बताया कि बदमाशों के पास असलहे होते है अगर कोई पीछा भी करे तो खुद की जान जोखिम में डाले।

इससे पहले भी उसी इलाके से दुधारू पशुओं की चोरी असलहों के दम पर की जा चुकी है। जसोदा पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस गश्त होती रही और हाइवे के निकट दूधिया रोशनी से चकाचौंध से भरपूर इलाके में दुधारू पशुओं की चोरी की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए। खास बात यह है कि इसी इलाके से 8 दुधारू पशुओं को बदमाश पिकअप से चोरी कर ले गए। जिसमें अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।