Health Fair in Kannauj Rising Patient Count Amidst Heat Wave खांसी, बुखार के बढ़ने लगे मरीज, आरोग्य मेला पहुंचे 1348 मरीज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsHealth Fair in Kannauj Rising Patient Count Amidst Heat Wave

खांसी, बुखार के बढ़ने लगे मरीज, आरोग्य मेला पहुंचे 1348 मरीज

Kannauj News - कन्नौज में मौसम की तपिश से लोग बीमार हो रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मेले में 1348 मरीजों ने इलाज कराया, जिसमें 582 पुरुष, 517 महिलाएं और 249 बच्चे शामिल थे। मेले में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसे जांच,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 30 March 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
खांसी, बुखार के बढ़ने लगे मरीज, आरोग्य मेला पहुंचे 1348 मरीज

कन्नौज, संवाददाता। मौसम मे तपिश बढ़ने से लोगों को परेशानी पेश आने लगी है। बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है। ऐसे मे लोग को खाँसी, बुखार जैसी समस्या हो रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को पीएचसी में लगे मेले में कुल 1348 मरीजों ने इलाज कराया है। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला लगाया गया। केंद्रों पर सुबह 9 बजे से मरीजों का जमावड़ा लगने लगा। पीएचसी में कुल 1348 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें 582 पुरुष, 517 महिलाएं व 249 बच्चे शामिल रहे। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाइटिस "बी" व "सी" कार्ड टेस्ट, टीबी सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने सबंधित आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा पीएचसी का भ्रमण भी किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 31 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।