घर पहुंच टीम दर्ज कर रही बीमारों का ब्योरा
Kannauj News - घर पहुंच टीम दर्ज कर रही बीमारों का ब्योरा*कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर पहुंच रही मेडिकल टीम*संभावित संक्रमितों को जांच के लिए बुलाया जा रहा...
कन्नौज। निज संवाददाता
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुरु किए गए अभियान के तहत घरों में पहुंच रही टीम बीमारों का ब्योरा दर्ज कर रही है। घर के सदस्यों की पूरी डिटेल दर्ज कर उसे स्वास्थ्य महकमा तक पहुंचाया जा रहा है। जिनमें संक्रमण के लक्षण मिल रहे हैं उन्हें जांच के लिए अगले दिन अस्पताल बुलाया जा रहा है।
दरअसल काफी कोशिश के बाद भी कोरोना का संक्रमण थामे नहीं थम रहा है। ऐसे में सरकार ने घर-घर जाकर जांच करवाने का निर्देश दे रखा है। पांच मई से शुरू हुए इस अभियान के तहत मेडिकल टीम घरों में जाकर वहां के सदस्यों का ब्योरा दर्ज कर रही हैं। जो बीमार मिल रहे हैं, उन्हें दवा की किट दी जा रही है। उन्हें जांच के लिए अगले दिन अस्पताल बुलाया जा रहा है। टीम में आशा बहू को ही दवा देकर घर-घर भेजा जा रहा है। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि आशा बहू की रिपोर्ट मिलने के बाद ही जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।