अवैध कबजेदारों के नाम खारिज कर ग्राम समाज में दर्ज कराई जमीन
Kannauj News - छिबरामऊ के बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में लाखों रुपए की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। शिकायत के बाद जांच में मामला उजागर हुआ। एसडीएम ने जमीन को ग्राम समाज के खाते में दर्ज...

छिबरामऊ, संवाददाता। बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव की लाखों रुपए कीमत की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था शिकायत के बाद जब जांच कराई गई तब मामला खुलकर खुला इस पर एसडीएम ने उक्त जमीन को ग्राम समाज के नवीन परती खाते में दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर की गाटा संख्या 68 रकवा 0.5670 हे. में शंकरपुर उर्फ लोकपुर गांव निवासी विशम्भर पुत्र मलिखान व किशुन पुत्र छोटे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए थे तहसीलदार से करावेगी जांच के बाद जब ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया तब उसे जमीन से अवैध कब्जे दोनों के नाम खारिज कर उक्त आरजी को ग्राम पंचायत की नवीन प्रति खाते में दर्ज किए जाने के आदेश दिए गए हैं इसके साथ ही तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि इस पूरे मामले की जांच कर फर्जी प्रविष्टि करने वाले कर्मचारी व लाभ लेने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। इसके बाद अमलदरामद व आवश्यक कार्यवाही की पत्रावली उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।