Illegal Occupation of Pond in Nigoh Khas Administration Takes Action निगोह खास तालाब के पैमाइश से कब्जेदारों में मचा हडक़ंप, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsIllegal Occupation of Pond in Nigoh Khas Administration Takes Action

निगोह खास तालाब के पैमाइश से कब्जेदारों में मचा हडक़ंप

Kannauj News - फोटो 13-निगोह खास तालाब का निरीक्षण करते एसडीएम और बीडीओ।-55 हेक्टेयर के तालाब को बनाया जाएगा अमृत सरोबरछिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 23 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
निगोह खास तालाब के पैमाइश से कब्जेदारों में मचा हडक़ंप

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम निगोह खास स्थित तालाब को गांव के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। एसडीएम ने बीडीओ के साथ तालाब का निरीक्षण कर राजस्व टीम से पैमाइश के साथ उसका सीमांकन कराने के निर्देश दिए। इस तालाब को अमृत सरोबर बनाया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हडक़ंप मच गया। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य व राजस्व टीम के साथ निगोह खास स्थित तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि यह तालाब 55 हेक्टेयर का है। इस पर गांव के तमाम लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।

ऐसे में राजस्व टीम को तालाब का सीमांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ से बात की गई है कि वह सीमांकन के बाद तालाब को अमृत सरोबर बनाएं और उसके चारों तरफ पेड़ लगवाएं। अवैध कब्जेदारों से कब्जा हटवाया जाएगा। राजस्व टीम में कानूनगो रामेंद्र पाल, लेखपाल अश्वनी, प्रीतम, मनीष आदि को शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।