इटावा में 1108 कुंडीय महायज्ञ के लिए रवाना हुए यज्ञाधीश
Kannauj News - कन्नौज में मार्च में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद, यज्ञाधीश रामदास महाराज ने शनिवार को इटावा के लिए प्रस्थान किया। भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया और मां पीतांबरा माई के जयकारे लगाए।...

कन्नौज। जिला मुख्यालय पर मार्च में आयोजित हुए 1108 कुंडीय महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद शनिवार को यज्ञाधीश/पीठाधीश्वर रामदास महाराज आधा सैकड़ा से अधिक गाडिय़ों के काफिले के साथ इटावा जनपद के लिए रवाना हुए। भक्तों ने यज्ञाधीश के प्रस्थान से पहले गाजे-बाजे व फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। भक्तों ने मां पीतांबरा माई के गगनभेदी जयकारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। शहर के केके इंटर कालेज खेल मैदान पर 17 से 29 मार्च के बीच 1108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूरे जिले से लाखों की संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। यज्ञ के दौरान आयोजित हुए हर कार्यक्रम में भक्तों का कारबां बढ़ता गया। पूर्णआहुति के दिन निकाली गई पर्ची में इटावा जनपद का नाम प्रस्तावित हुआ था, जिसके तहत यज्ञाधीश शनिवार को कन्नौज से प्रस्थान किया। खेल मैदान पर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों का हुजूम यज्ञाधीश से मिलने के लिए उमड़ा। यज्ञाधीश ने सभी को आर्शीवाद देते हुए कहा कि मां पीतांबरा उनके जीवन में नया सबेरा लेकर आएंगी और सभी का कल्याण करेंगी। सदर सीओ कमलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने यज्ञाधीश को कन्नौज जिले की सीमा तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई। उधर, इटावा में यज्ञाधीश के पहुंचने पर भगवान हनुमान की जयंती समारोह के अवसर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।