मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 97 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के गिरीशानन्द महाविद्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के गिरीशानन्द महाविद्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 97 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख उमर्दा अजय वर्मा ने नव दम्पतियों को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत तहसील क्षेत्र के 105 जोड़ों को पंजीकृत किया गया था। जिसमें 97 जोड़े कार्यक्रम स्थल गिरीशानन्द महाविद्यालय में पहंुचे। इसमें कोई भी मुस्लिम जोड़ा शामिल नहीं था। सामूहिक विवाह के लिए मण्डप बनाए गए थे। इन्ही मण्डप में सभी नवदम्पतियों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए अब निर्धन परिवारों की शादी भी बिना किसी व्यवधान व खर्च के सम्पन्न हो रही है। सरकार की ओर से उन्हे मदद के रूप में अनुदान सहित जरूरत का सामान भी उपहार के रूप में दिया जाता है। जिससे नव दम्पति नए सिरे से अपना जीवन शुरू कर सके। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया व उमर्दा के ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा ने भी इस योजना के लिए सरकार की तारीफ करते हुए सभी नवदम्पतियों को बधाई दी।
कई जोड़ों ने निभाई मात्र औपचारिकता
तिर्वा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसे जोड़े भी दिखे, जिन्होने ने तो फेरे लिए और न ही नवविवाहिताओं के अपनी मांग में सिंदूर भरा। कई नवविवाहिताओं ने सलवार शूट में ही शादी की रस्में पूरी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।