लखनऊ -कासगंज पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत
Kannauj News - मानीमऊ रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ-कासगंज पैसेंजर ट्रेन से गिरकर राजेश कुमार की मौत हो गई। पत्नी ने एक यात्री पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। राजेश एक निजी कंपनी में काम करता था और अपनी ससुराल में...

मानीमऊ,संवाददाता। मानीमऊ रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे मंगलवार को लखनऊ -कासगंज पैसेंजर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी ने एक यात्री पर धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरसहायगंज के मोहल्ला आजाद नगर का रहने वाला राजेश कुमार 48 वर्ष पुत्र बाबू राम कुशवाहा महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। राजेश कुमार की ससुराल ठठिया में है। उसकी साली की शादी 18 अप्रैल को होनी है। जिसमें शामिल होने के लिए आ रहे थे। उनके साथ साला रामू व साली व पत्नी उर्मिला, पुत्रियां दीक्षा, साक्षी, खुशी व बेटा देव भी ट्रेन में सवार थे। मुंबई से आने वाली ट्रेन से कानपुर उतरने के बाद लखनऊ -कासगंज पैसेंजर ट्रेन से गुरसहायगंज जा रहे थे। जब ट्रेन मानीमऊ रेलवे स्टेशन पर रुककर कन्नौज के लिए रवाना हुई तो तकरीबन एक किलोमीटर आगे गैस एजेंसी मानीमऊ के समीप राजेश कुमार ट्रेन से नीचे गिर गये राजेश के ट्रेन से गिरने के बाद परिवार के लोगों सहित यात्रियों में कोहराम मच गया। ट्रेन में सवार पत्नी बच्चों में चीख पुकार मच गई। जब ट्रेन कन्नौज रेलवे स्टेशन पर रुकी तब सभी रोते बिलखते हुए आटो रिक्शा से घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यात्री से सीट को लेकर हुआ था विवाद
ट्रेन से गिरकर मौत के मामले में राजेश की पत्नी उर्मिला ने एक यात्री पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सीट पर बैठने करे लेकर यात्री से उसका विवाद हुआ था। हालांकि मामले में अभी ति कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि पत्नी ने यात्री पर धक्का देने का आरोप लगाया है। हालांकि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।