मांस बिक्री करने वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा
Kannauj News - तालग्राम में अमोलर पुलिस ने धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि धार्मिक स्थल के आसपास मांस की...

तालग्राम, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के हरकत में आई पुलिस ने अमोलर में धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। धार्मिक स्थल के आसपास दोबारा मांस बिक्री करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। अमोलर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह रावत ने बताया कि अमोलर में धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री की दुकानें लगाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी। बुधवार को सूचना मिली कि धार्मिक स्थल के पास मांस बिक्री दुकान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर वहां लोगों से पूछताछ की कई। दोबारा धार्मिक स्थल के आसपास मांस की दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस की कार्रवाई से मांस बिक्री दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।