सीसी सड़क की कराई जाए गुणवत्ता की जांच
Orai News - उरई के वार्ड नंबर 5 में सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सभासद अभिलाषा देवी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार और जेई की मिलीभगत से कार्य मानक के खिलाफ हो रहा है।...

उरई। नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 5 में डाली जा रही। सीसी सड़क का निर्माण मानकवाहिन कराई जाने पर सभासद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए गुणवत्ता की जांच करने की मांग की। वार्ड नंबर पांच नया रामनगर की सभासद अभिलाषा देवी ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया नगर पालिका द्वारा 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत प्रदीप के मकान से सुरेश के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा व जेई की मिली भगत से कार्य पूर्ण रूप से मानकहींन किया जा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से भी की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला सभासद ने अभिलाषा देवी ने डीएम राजेश कुमार पांडेय से मांग की है। सीसी सड़क की गुणवत्ता की जांच उच्च अधिकारी से कराकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।