ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर के खजुरी गांव में एक आठ वर्षीय बालिका माइरा की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अकेले स्कूल जा रही थी जब यह घटना हुई। उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़...

मिर्जापुर, संवाददाता । देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव के पास बुधवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। मृत बालिका अकेले ही पैदल स्कूल जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी फिरोज खान की आठ वर्षीय बालिका माइरा कक्षा तीन की छात्रा थी। वह घर से लगभग 400 मीटर दूर स्थित रेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। प्रतिदिन छात्रा को उसकी दादी उसे स्कूल छोड़ने जाती थी, लेकिन बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे दादी किसी कारणवश माइरा को स्कूल छोड़ने नहीं जा सकी। जिससे छात्रा माइरा अकेले ही पैदल स्कूल जा रही थी। जैसे ही घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर आगे पहुंची। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पैदल स्कूल जा रही छात्रा को टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी छात्रा को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृतका माइरा घर की इकलौती बेटी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हुई है। चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।