बीच पर कंफर्टेबल और फ्रेश फील करने के लिए इन 8 ऑप्शंस में से चुने अपना बेस्ट बीच वेयर
बाकी जगहों पर तो हम अपने कोई भी कपड़े कैरी कर लेते हैं, पर बात जब बीच वेकेशन की आती है, तो हमें उसके अनुसार कंफर्टेबल कपड़ों की आवश्यकता होती है। अगर आप भी बीच वेयर की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और कंफर्टेबल विकल्प ले कर आए हैं।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
ये मिडी ड्रेस काफी सुंदर और कंफर्टेबल है। खासकर बीच वेकेशन पर आप इसे पहन कर अपनी बॉडी प्लांट कर सकती हैं पॉलिएस्टर फैब्रिक के साथ यह ड्रेस आपकी बॉडी पर पूरी तरह से बैठ जाती है और बेहद आकर्षक लगती है। इस ड्रेस पर छोटे-छोटे फूलों का प्रिंट है जो इसमें चार चांद लग रहा है। अमेजॉन पर ये ड्रेस कई रंगों में उपलब्ध है। कस्टमर्स ने इसे 4 की रेटिंग दी है। आप बीच पर बैकलेस और स्लीवलेस ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

TADKEE वेस्टर्न ड्रेस, फ्लॉवर प्रिंट के साथ कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में आपकी बॉडी पर बेहद खूबसूरत और कंफर्टेबल महसूस होगी। इसकी लंबाई घुटने से थोड़ा ऊपर तक की है, और इसकी पफ़्फ स्लीव्स इस ड्रेस में एक अलग सा आकर्षण जोड़ देती हैं। ये कॉलर स्टाइल नेक के साथ आता है, जिससे हवा आर पार हो पाती है और आपको बीच पर अधिक गर्मी का और पसीने का एहसास नहीं होता। इसे बीच पर पहनने के साथ-साथ आप कैजुअल वेयर के तौर पर रोजाना पहन सकती हैं।
प्रिया फैशन की शिफॉन स्पेगेटी बीच पर जानें के लिए एक फैशनेबल और कंफर्टेबल विकल्प हो सकती है। शिफॉन फैब्रिक स्पेगेटी की लंबाई घुटने से थोड़ी ऊपर तक है। यह आपको दो रंगों में उपलब्ध मिल जाएगी और इस पर लगभग 60% तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। इसे स्विमसूट को कवर करने के लिए रैप ड्रेस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपको स्टाइलिस्ट और कंफर्टेबल लुक देगी।
70% की डिस्काउंट के साथ ये सुंदर सी ड्रेस आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है। फ्लोरल प्रिंट के साथ यह सुंदर सी ए लाइन लांग ड्रेस आपकी बॉडी पर बेहद खूबसूरत और कंफर्टेबल महसूस होती है। फैब्रिक जॉर्जेट है, और ये एंकल लेंथ ड्रेस है। इसके पफ स्लीव्स के कारण ये अधिक आकर्षक लग रही है। बीच पर आपकी बॉडी पर कंफर्टेबल महसूस होने के साथ यह आपको एक बेहतरीन लुक देगी। इसके कई अन्य रंग भी उपलब्ध हैं, आप अपनी पसंद अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकती हैं। वहीं कस्टमर इसपर रिव्यू भी काफी अच्छे हैं।
सॉफ्ट रेयान ब्लेंड फैब्रिक के साथ ये वन पिस मिनी ड्रेस आपकी बॉडी पर बेहद कंफर्टेबल महसूस होती है। यह घुटने से ऊपर की लेंथ के साथ आती है, और ये स्लीवलेस है। ब्लू रंग पर सफेद के फ्लावर प्रिंट इस ड्रेस को बेहद आकर्षक बनाते हैं। ये बीच लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इसे कैजुअल पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। इसे 4.4 रेटिंग मिली है, कस्टमर इसकी क्वालिटी और फाइटिंग से बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
Tandful 2 पिस ड्रेस आपको बॉलीवुड लुक देगी। फुल मैक्सी लेंथ के बॉटम के साथ स्लीवलेस टॉप आपके लुक में चार चांद लगा देगा। काले रंग के साथ यह ड्रेस कॉटन ब्लेंड फैब्रिक में उपलब्ध है। यह बॉडी पर फिट बैठने के बाद ये बेहद खूबसूरत लगेगा। बीच वेकेशन पर पहनने के अलावा कैजुअल पार्टी में इन्हें ट्राई कर सकती हैं। कस्टमर ने इसकी फैब्रिक क्वालिटी स्टाइल फिट और मनी वैल्यू को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
वन पीस मैक्सी बॉडीकॉन मिडी ड्रेस रेयान के फैब्रिक में उपलब्ध है। इसकी लंबाई घुटने और अंकल के बीच में आती है और ये हॉफ स्लीव ड्रेस है। नारंगी रंग पर सफेद पत्तों का प्रिंट बेहद आकर्षक है। गर्मी के मौसम में बीच वेकेशन के दौरान इस फैशनेबल ड्रेस को पहन कर आपको बेहद कंफर्टेबल महसूस होगा। इससे आपको अधिक गर्मी का एहसास नहीं होता। यह बीच पार्टी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। कस्टमर्स ने इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है। वहीं लोगों ने इसे बेहद पसंद किया है।
Co ord सेट से ज्यादा कंफर्टेबल और क्या हो सकता है खासकर जब आप बीच पर जा रही हो तो इस तरह के ड्रेस शरीर पर बेहद आरामदायक महसूस होते हैं 70% की भारी छूट के साथ आप इस प्रोडक्ट को बेहद की फायदे डैम में खरीद सकती हैं। रेयान फैब्रिक मैटेरियल के साथ यह ड्रेस आपको 6 अलग-अलग रंग और पैटर्न में उपलब्ध मिल जाएगी। इस Co ord सेट में आपको एक कंफर्टेबल शर्ट और एक शॉट मिल रहा है। कस्टमर्स ने इसे 5 में से 4 का रेटिंग दिया है। लोग उसके कलर क्वालिटी, फैब्रिक कंफर्ट, क्वालिटी फिट से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।