हनुमान जयंती पर बेटे को दें पवनपुत्र के ये खूबसूरत नाम, तेज और बुद्धि में रहेगा सबसे आगे
- Hanuman Names For Baby Boy: अगर आप खुद को भगवान हनुमान का परम भक्त मानते हैं और अपने बच्चे को भी उनका ही कोई प्यारा सा नाम देने की सोच रहे हैं तो ये लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।

देश भर में हनुमान जयंती का उत्सव बेहद उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। बता दें, इस साल भगवान हनुमान का जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025)शनिवार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। अगर आप खुद को भगवान हनुमान का परम भक्त मानते हैं और अपने बच्चे को भी उनका ही कोई प्यारा सा नाम देने की सोच रहे हैं तो ये लेटेस्ट बेबी नेम लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम का मतलब बेहद अर्थपूर्ण होने के साथ यूनिक और मॉर्डन है।
बजरंगबली के नाम पर बच्चों का नाम (Hanuman ji ke naam pr bacchon ke naam)
अंजनेय
हनुमानजी का एक अन्य नाम अंजनेय भी है। इस नाम का मतलब 'अंजना का पुत्र' (हनुमानजी की माता का नाम अंजना था) हो ता है। हनुमान जी का यह नाम शक्ति और मातृभक्ति को दर्शाता है।
मारुति
हनुमान जी का एक अन्य नाम मारुति भी है। जिसका अर्थ 'वायु पुत्र' (हनुमानजी वायु देव के पुत्र हैं) होता है। यह नाम गति और ऊर्जा का प्रतीक है।
कपिश
हनुमानजी का एक नाम कपिश भी है। जिसका अर्थ वानरों का राजा होता है। यह नाम नेतृत्व और बुद्धिमत्ता को दर्शाता है।
बजरंग
यह हनुमान जी का एक प्रसिद्ध नाम है, जिसका अर्थ 'वज्र जैसा शरीर' (अत्यंत बलशाली) होता है। यह नाम शारीरिक और मानसिक शक्ति का प्रतीक है।
शूर
अगर आप अपने बेटे में वीरता का गुण देखना चाहते हैं तो उसे हनुमान जी का यह नाम शूर दे सकते हैं। इस नाम का मतलब वीर होता है।
अजेश
अजेश नाम का मतलब मजाक करने वाला और जिंदगी के रस को जीने वाला होता है।
तेजस
हनुमान जी को तेजस के नाम से भी जाना जाता है। तेजस नाम का मतलब उज्जवल, प्रकाशमान और तेज से भरा हुआ होता है।
संजीवन
यह नाम जीवन और शक्ति का प्रतीक है, जो संजीवनी बूटी की तरह जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।