ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार अधिवक्ता की मौत
Prayagraj News - प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से अधिवक्ता ज्ञानबाबू यादव की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घायल ज्ञानबाबू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज...

प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के साजी गांव के समीप गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से बाइक सवार अधिवक्ता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। बेलवनिया के खम्हारपट्टी गांव निवासी अधिवक्ता 46 वर्षीय ज्ञानबाबू यादव गुरुवार की रात किसी काम से कोरांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में साजी गांव के समीप आगे जा रहा ट्रैक्टर ट्राली कट मार दी, जिससे बाइक सवार ज्ञानबाबू ने लहूलुहान होकर गिर गए। आनन-फानन में परिजन घायल ज्ञानबाबू को लेकर सीएचसी कोरांव पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ज्ञानबाबू की मौत हो गई। मृतक ज्ञानबाबू का एक बेटा संस्कार और दो बेटी इशिता व रीसू हैं। घटना से मां फूलेश्वरा देवी, पत्नी सुनीता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।