समूह की महिलाओं को उद्यमी बनने के गुर
Prayagraj News - प्रयागराज में सीएमपी डिग्री कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को उद्यमी बनने के टिप्स दिए गए। डॉ. स्वाति दीपक दुबे ने बताया कि सच्चे मन से काम...

प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। स्वयं सहायता समूह को उद्यमी बनने के गुर सिखाए गए। मुख्य वक्ता डॉ. स्वाति दीपक दुबे ने बताया कि किसी भी काम को अगर सच्चे मन से किया जाए तो रास्ते खुद मिलने लगते हैं। यह प्रतापगढ़ के कालाकांकर की महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है। काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस काम करने तथा सीखने का गुण होना चाहिए। डॉ. स्वाति ने कॉपीराइट, पेटेंट, क्यूआर कोड और स्वयं सहायता समूह के बारे में भी पूरी जानकारी दी। कालाकांकर की स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शीलू ने अपने समूह की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। प्रो. अर्चना पांडेय ने आविष्कार और नवाचार के अंतर को बताया। इस अवसर पर डॉ. सुधि श्रीवास्तव, डॉ. चारू त्रिपाठी, प्रो. अर्चना पांडेय, गरिमा गुप्ता, डॉ. विनीता जयसवाल, डॉ. हिमानी चौरसिया आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।