Tragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Sandeep in Mirzapur बेटे का अन्नप्राशन कर रिश्तेदार को छोड़ने गया था पिता संदीप, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Sandeep in Mirzapur

बेटे का अन्नप्राशन कर रिश्तेदार को छोड़ने गया था पिता संदीप

Mirzapur News - मड़िहान में हुए एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय संदीप की मौत हो गई। वह अपने बेटे के अन्नप्राशन समारोह के बाद रिश्तेदार को छोड़ने जा रहा था। संदीप छत्तीसगढ़ में वेल्डर का काम करता था और घर पर पंद्रह दिन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
बेटे का अन्नप्राशन कर रिश्तेदार को छोड़ने गया था पिता संदीप

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । मिर्जापुर-घोरावल मार्ग पर मड़िहान के बरदहवा नाले के पास हुए सड़क हादसे में मृत बाइक सवार युवक की सोनभद्र के कंचा गड़मा गांव निवासी 27 वर्षीय संदीप के रूप में पहचान हुई। संदीप मंगलवार को ही बेटे का अन्नप्राशन कराकर रिश्तेदार को छोड़ने गया था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। संदीप छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांट में वेल्डर का काम करता था। बेटे के अन्नप्राशन कराने के लिए पंद्रह दिन का अवकाश लेकर घर आया था। मंगलवार को बेटे के अन्नप्राशन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार भी आए थे। देर शाम कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संदीप अपने एक रिश्तेदार वकील कुमार को उनके घर छोड़ने कलवारी गया था। रिश्तेदार को छोड़ने के बाद वापस अपने घर बाइक से सोनभद्र लौट रहा था। रात लगभग दस बजे मड़िहान के बरदहवा नाले में अनियंत्रित होकर गिरने से संदीप की मौत हो गई। संदीप दो बहन में इकलौता भाई था। पति के मौत से पत्नी सुमन का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। पहचान के बाद मड़िहान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।