Motorcycle Accident in Deoghar Elderly Pedestrian Injured Riders Hospitalized बाइक चालक ने वृद्ध को मारा धक्का, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMotorcycle Accident in Deoghar Elderly Pedestrian Injured Riders Hospitalized

बाइक चालक ने वृद्ध को मारा धक्का

देवघर-दुमका सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक ने लापरवाही से चलाते हुए एक अज्ञात वृद्ध को धक्का मार दिया। इससे बाइक पलट गई और चालक गणेश राय और सवार मोहन कुमार जख्मी हो गए। सभी को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 10 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चालक ने वृद्ध को मारा धक्का

देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-दुमका सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ के पास एक बाइक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पैदल चल रहे अज्ञात वृद्ध को धक्का मार दिया। वृद्ध को धक्का लगते ही बाइक चालक का नियंत्रण खो गया और बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बाइक चालक गणेश राय और सवार मोहन कुमार भी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार प्रदान के बाद भर्ती कर लिया। समाचार लिखे जाने तक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई थी। बाइक चालक गणेश राय और सवार मोहन कुमार दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा गांव निवासी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।