Residents of Kannauj Ward Struggle with Poor Roads and Sanitation Issues बोले कन्नौज: खस्ताहाल गलियों में चलना दूभर, सफाई भी नहीं होती, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsResidents of Kannauj Ward Struggle with Poor Roads and Sanitation Issues

बोले कन्नौज: खस्ताहाल गलियों में चलना दूभर, सफाई भी नहीं होती

Kannauj News - कन्नौज के वार्ड नंबर-सात में लोग खराब सड़कों, बिजली संकट और गंदगी से परेशान हैं। बारिश में जलभराव के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। नालियों की सफाई न होने से गंदगी और दुर्गंध बढ़ती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 17 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
बोले कन्नौज: खस्ताहाल गलियों में चलना दूभर, सफाई भी नहीं होती

कन्नौज। शहर के वार्ड नंबर-सात डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नगर के रहने वाले लोग सड़क, बिजली संकट व गंदी नालियों जैसी तमाम समस्याओं से परेशान हैं। यहां सड़क की समस्या काफी गंभीर है। लोगों का कहना है कि वार्ड में कई इलाकों की सड़कें काफी खराब व जर्जर हालत में हैं। आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलना दुश्वार है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान अपनी पीड़ा यहां के लोगों ने बताई। लोगों ने बताया कि कैसे बारिश में यहां जीवन नारकीय हो जाता है। जलभराव के चलते घरों से निकलने तक में दक्कित होती है। साफ-सफाई की व्यवस्था न होने से रोज गलियों में कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है। उठने वाली दुर्गंध काफी परेशान करती है। जम्मिेदार इससे निजात दिलाएं।

हर के वार्ड नंबर-सात मोहल्ले में रहने वाले लोग कई तरह की समस्याओं और परेशानियों के बीच घिरे हैं। लोगों का कहना है कि वार्ड के कई इलाकों में सड़कें काफी खराब व जर्जर हालत में हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। नालियों की समय से सफाई न होने से नालियां गंदगी और कचरे से भरी रहती हैं। पंकज सिंह कहते हैं कि गलियों की सड़कें बनाई जाएं, सफाई ठीक ढंग से की जाएं। वहीं सड़कों पर लगी ज्यादातर रोड लाइटें खराब हैं, रात होते ही सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। इससे आने-जाने में भी कई तरह की समस्याएं होती हैं।

वार्ड नंबर सात डॉ.राजेन्द्र प्रसाद नगर में लगभग साढ़े पांच हजार की आबादी निवास करती हैं। इस वार्ड में डाक बंगला नगर,हर्ष नगर,सरायमीर आंशिक,कन्नौज बांगर आंशिक मोहल्ले शामिल हैं यहां लगभग 1080 मकान बने हैं। मोहल्ले में लगभग 3300 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। नालियों के चोक होने से बरसात में जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मोहल्ले की कई सड़कों के मरम्मत की जरूरत है। सड़कों की मरम्मत होने से समस्याओं से निजात मिल सकती है, लेकिन जम्मिेदारों की लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। जिम्मेदारों को वार्ड की समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। दिनेश चन्द्र ने बताया कि खुदी पड़ी सड़क का नर्मिाण कार्य जल्द पूरा कराया जाए ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से निजात मिल सके और आवागमन सुगम हो सके।नीरज ने बताया कि नालियों की समय से सफाई न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में नालियों से उठने वाली दुर्गंध से सड़कों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। नालियां गंदगी और कचरे से भरी रहती हैं, कई बार नालियां चोक हो जाने से जल निकासी नहीं हो पाती है। और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। नालियों की समय से सफाई हो तो राहत मिल सकती है। लेकिन जिम्मेदार की लापरवाही के चलते आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर रोज घर से बाहर निकलते ही समस्याएं परेशान करती हैं।

शिकायतें

1. वार्ड की खराब व जर्जर सड़कों को बनवाने की जरूरत है, सड़कें उखड़ी होने से आने-जाने में भी काफी समस्या होती है।

2. नालियां गंदगी और कचरे से भरी रहती हैं, दुर्गंध से सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है।

3. खंभों में लगी ज्यादातर रोड लाइटें खराब है या सही से काम नहीं करते हैं। रात होते ही सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। इससे निजात दिलाएं।

सुझाव

1. सड़कों की मरम्मत की जाए, ताकि राहगीरों को आने-जाने में होने वाली समस्या से निजात मिले।

2. नालियों की सफाई कराई जाए, ताकि बीमारियों का खतरा न हो, साथ ही जलभराव की समस्या से निजात मिले।

3. वार्ड में खराब पड़ी रोड लाइटों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि रात में भी सड़कों पर रोशनी बनी रहे।

बोले बाशिंदे

मोहल्ले में कहीं भी कूड़ादान नहीं रखा है, हर गली में कूड़ादान रखा जाए जिससे सफाई बनी रहे। दुर्गंध से परेशानी न हो। नागेंद्र बहादुर सिंह

संकरी गलियां हैं। यहां नालियां भी टूटी हैं, जिससे गलियों में बराबर गंदगी भरी रहती है। रोजाना सफाई करवाई जाए। शैलेन्द्र दुबे

अन्ना जानवरों का जमावड़ा मुसीबत बना है। ये आए दिन राहगीरों को चुटहिल कर देते हैं। कई बार लोगों की जान चली जाती है। -सुनील भल्ला

अन्ना जानवरों का जमावड़ा मुसीबत बना है। ये आए दिन राहगीरों को चुटहिल कर देते हैं। कई बार लोगों की जान चली जाती है। -सुनील भल्ला

नालियां गंदगी से पटी रहती हैं। नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती है। -अनूप त्रिवेदी

नालियां गंदगी से पटी रहती हैं। नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता है। शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती है। -अनूप त्रिवेदी

पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को वार्ड की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वार्ड का विकास तेजी से हो सके। -नीरज त्रिपाठी

पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को वार्ड की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वार्ड का विकास तेजी से हो सके। -नीरज त्रिपाठी

कई मकानों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन निकली है, इनको ऊंचा करवा कर शफ्टि की जाए। कई बार हादसे हो चुके हैं। - पंकज सिंह

वार्ड के कई इलाकों में सड़कें खराब हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नर्मिाण के लिए शिकायतें सिफर ही रहीं। -मानवेंद्र द्विवेदी

थोड़ी सी बारिश होते ही मोहल्ले में हर गली में पानी भर जाता है, जिसको निकलने में बहुत समय लगता है। इससे राहत मिले। दिनेश चन्द

बोले जिम्मेदार

वार्ड की खराब सड़कों का नर्मिाण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा वार्ड के लोगों की जो भी समस्याएं सामने आएंगी उनका भी जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा।

-श्यामेंद्र मोहन चौधरी, ईओ पालिका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।